काठमांडू: नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में संदिग्ध सामान की बरमदगी हुई है। नेपाल पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, शुक्रवार दोपहर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद मौके पर सेना और पुलिस की टीम पहुंच गई है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, संदिग्ध वस्तु बम है या कुछ और। संदिग्ध वस्तु मंदिर की गौशाला से मिली है। काठमांडू मेट्रोपॉलिटन पुलिस रेंज के प्रमुख उत्तम राज सुबेदी ने बताया कि पशुपतिनाथ के परिसर में मिली संदिग्ध वस्तु को डिफ्यूज करने के लिए पहले से ही सुरक्षा बल जुटा हुआ है।
बता दें कि, पशुपति नाथ मन्दिर क्षेत्र में बागमती नदी के किनारे 13 वर्ष से जारी गंगा आरती से पहले राष्ट्रगान बजाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। सरकार के आदेश पर दो सप्ताह पहले शुरू किए गए राष्ट्रगान बजाने के निर्णय का चौतरफा विरोध हो रहा है। सरकार के आदेश के बाद आठ दिन तक निरंतर आरती से पहले राष्ट्रगान बजाने के बाद गत सोमवार से वागमती गंगा पशुपति आरती सेवा संचालक समिति ने राष्ट्रगान बजाना बन्द कर दिया है ।
Nepal: Suspicious object found at Pashupatinath Temple in Kathmandu. Police say, “Nepal Army and Nepal Police are on the spot. It is yet to be confirmed whether the suspicious object is a bomb or something else” pic.twitter.com/sF1R4pdS4c
— ANI (@ANI) September 20, 2019