नई दिल्ली: युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को सरकार ने बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सेना की दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को मौजूदा 2 लाख रुपये से बढ़ा कर 8 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इस तरह देखा जाए तो सरकार ने आर्थिक सहायता में 4 गुना वृद्धि की है।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has given in principle approval to enhancement of monetary assistance to Next of Kin (NoK) of all categories of Battle Casualty (BC) from Rs two lakh to Rs eight lakh.
The amount will be granted under Army Battle Casualties Welfare Fund (ABCWF).
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 5, 2019
अभी युद्ध में शहीद होने वालों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वालों के अलावा कई अन्य श्रेणी के तहत आने वाले सैनिकों को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, रक्षा मंत्री ने युद्ध हताहतों की सभी श्रेणी के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने को सैद्धांतिक स्वीकृति दी।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (ABCWF) के तहत दिया जाएगा। यह मदद पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अलावा दी जाती है। बता दें मौनेट्री ग्रांट में विभिन्न रैंक के ऑफिसर्स के लिए 45 लाख से 25 लाख और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस में 40 लाख से 75 लाख रुपए तक का प्रावधान है।