हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद के हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 832 ग्राम सोने की मात्रा बरामद की है। ये सोना उन्हें पेस्ट के रूप में मिला है। बताया जा रहा है कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर एक यात्री से बरामद किए गए इस सोने की कीमत 27 लाख रुपये से अधिक है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई के अनुसार, खुफिया जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने इस यात्री को रोका। यह 18 अक्टूबर को एयर इंडिया की मुंबई से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट में आरजीआईए पहुंचा था। जांच करने पर पता चला कि यात्री को सोने को पेस्ट रूप में ले जाने का काम सौंपा गया था, जो उसे मुंबई में उसके दोस्त ने दिया था।
डीआरआई के अधिकारी का कहना है, ‘जांच करने पर, यह पाया गया कि पेस्ट के रूप में सोने को 3 अंडे वाली आकार की गेंदों में काले रंग के चिपकने वाले टेप के साथ लपेटा गया था।’ इसके वजन की जांच करने पर पता चला कि यह 832 ग्राम का है, हालांकि जब इसमें मौजूद सोने का वजन देखा गया तो वह 724 ग्राम निकला। जिसकी कीमत 27,87,400 रुपये बताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यात्री ने स्वीकार किया कि सोने की तस्करी देश में की जाती है और उसके पास सोने की लाइसेंस खरीद को प्रमाणित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है। तस्करी के सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है और व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।