वाराणसी:हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अस्थियां वाराणसी के दशामश्वमेध घाट पर गंगा में विसर्जित की गईं। काशी पहुंची कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी और बेटे मृदुल तिवारी ने मां गंगा में अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। अस्थियां विसर्जित करने के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। यदि मैं कुछ बोलूंगी तो मेरा भी हाल कमलेश तिवारी की तरह ही होगा। कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि मुझे पुलिस के संरक्षण में काशी लाया गया है। यदि जितनी पुलिस मेरे सुरक्षा में लगाई गई है उतनी पुलिस हत्यारो को खोजती तो वह अब तक मिल जाते। आज जितनी पुलिस यहां मौजूद है मेरे बेटे के साथ दो पुलिस वाले रहते तो उसकी हत्या नहीं होती
वहीं, हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कमलेश तिवारी की हुई निर्मम हत्या को फिदाई हमला बताते हुए सरकार को अल्टीमेट दिया। कहा कि सरकार यदि 2 दिनों के अंदर हत्यारों को नहीं पकड़ती है तो पूरे हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। राजेश मणि त्रिपाठी ने इस दौरान सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाया