नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के लिए भारतीय सेना और जेके पुलिस लगातार मुहिम चला रहा है। इसी मुहिम के तहत सेना और जम्मू कश्मीर की पुलिस ने किश्तवाड़ में आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को पकड़ने के लिए उनपर 30 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। जिन तीन आतंकियों के सिर पर सेना ने इनाम का ऐलान किया है उसमे रियाज अहमद, मोहम्मद अमीन और मुदस्सिर हुसैन हैं। मोहम्मद अमीन पर सेना ने 15 लाख रुपए का इनाम रखा है जबकि बाकी के दो आतंकियों पर साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपए का इनाम रखा है।
पुलिस इन तीनों ही आतंकवादियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह भी साफ किया है जो भी इन आतंकियों के बारे में जानकारी देगा उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। गौरतलब है कि तीनों ही आतंकी घाटी में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल हैं और ये तीनों हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं। बता दें कि श्रीनगर के काका सराय इलाके में शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसमे 6 जवान घायल हो गए थे।
सेना की माने तो आतंकियों ने काका सराय इलाके में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका था। आतंकियों ने यह हमला केरन पुलिस स्टेशन पर शाम को 6.50 बजे किया था। जिसमे एक जवान घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों कुलगाम के चवलगाम इलाके में सीआरपीएफ पर हमला किया था। दरअसल घाटी में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से घाटी में पाकिस्तान के आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं, जिसके खिलाफ सेना ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया था।