बुरहानपुर : अक्सर आप मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं परंतु बुरहानपुर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक तितली के रूप में हनुमान जी बुरहानपुर निवासी अश्विनी महाजन के निवास पहुंचे और वहां बने मंदिर के ऊपर जाकर बैठ गए इस दृश्य को देख अश्विनी भी अचंभित हो गए और उनका पूरा परिवार तितली को देख पूजा-अर्चना में जुट गया। अश्विनी महाजन ने खंडवा निवासी उनके छोटे भाई राहुल महाजन को फोन कर यह पूरा घटना का वीडियो कॉल पर दिखाया।
वहीं दूसरी और प्रकृति में एक से एक नजारे और एक से एक अद्भुत चीजें अपनी गोद में समा के रखिए आज दिल्ली का प्रदूषण का मामला हो या देश में घटते वन क्षेत्र है जिसे जैसे यह मामले बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे हम प्रकृति की अद्भुत रचनाएं और अन्य चीजें होते चले जाएंगे।
आज हमें हमें सहेजने की आवश्यकता है, ऐसे ही संदेश लेकर यह तितली आई हो यह कि कह रही हो कि आप जितने प्रकृति को सहयोगी प्रकृति आपको उतना आनंद और शांति प्रदान करेगी। हो भी क्यों ना ऐसा संयोग इसलिए अश्विनी महाजन को मिला हो क्योंकि उन्होंने बाल गजानंद की पहाड़ियों पर हजारों की संख्या में त्रिवेणी व अन्य पौधे व पौधे रोपण किए हैं और सहेजें हैं।
इसके साथ ही वहां पर तालाबों का निर्माण कर आगामी योजना में और अधिक से अधिक उन पहाड़ियों को हरा करने का इनकी योजना है।