मुंबई : महाराष्ट्र में काफी दिनों से चल रही सियासी रस्साकशी का अंजाम ऐसा होगा किसी ने दूर-दूर तक सोचा तक नहीं था। सभी को चौंकाते हुए भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार सुबह राज्य में सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री तो अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शरद पवार ने इस सियासी उलटफेर को अजीत पवार का निजी फैसला बताया है।
Supriya Sule, Senior NCP leader and daughter of Sharad Pawar’s latest Whatsapp status,her office confirms statement as well pic.twitter.com/cRksZyrNJK
— ANI (@ANI) November 23, 2019
अब शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने वाट्सएप पर ऐसा स्टेटस डाला है जिससे लग रहा है कि परिवार दो हिस्सों में बंट गया है। उन्होंने लिखा, परिवार और पार्टी अलग हो गए हैं। उनके इस बयान की पुष्टि उनके कार्यालय ने भी की है।