WhatsApp धीरे-धीरे पुराने मोबाइल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है। बहुत से यूजर्स को मैसेज भेजा जा चुका है कि वे अपना फोन अपग्रेड कर लें।
सपोर्ट पेज पर WhatsApp ने कंफर्म किया है कि 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोन फोन को एक्सेस नहीं मिलेगा।
कंपनी इससे पहले iOS 7 और एंड्रॉयड 2.3.7 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर चलने वाले डिवाइसेज को सपोर्ट भी बंद कर चुकी है।
WhatsApp ने कहा है कि वह भविष्य में जो फीचर्स लाने वाली है, वे इन फोन्स पर नहीं चलेंगे। कंपनी ने यूजर्स से फोन अपग्रेड करने को कहा है।
इन पर नहीं चलता WhatsApp
Nokia Symbian S60 – 30 जून 2017
BlackBerry OS और BlackBerry – 31 दिसंबर, 2017
Nokia S40 – 31 दिसंबर, 2018
इन पर खत्म होने वाला है सपोर्ट
Windows Phone OS – 31 दिसंबर, 2019
Android 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन – 1 फरवरी 2020
iPhone iOS 7 और इससे पुराने वर्जन – 1 फरवरी 2020
अभी WhatsApp डार्क मोड लॉन्च करने पर काम कर रही है। इससे एप के बैटरी कंजप्शन में कमी आएगी।