नई दिल्लीः तेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस के मुठभेड़ में मार गिराने के मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है। जिसमें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस एसए बोबडे ने कहा, ‘हमारा विचार है कि मुठभेड़ की एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।’
CJI SA Bobde-If you say you’re going to prosecute them (policemen involved in encounter) in criminal court,there is nothing for us to do.But if you say they’re innocent then people must know truth. We don’t want to assume facts. Let there be inquiry,why are you resistant to that? https://t.co/BrGr3zjesS
— ANI (@ANI) December 12, 2019
सीजेआई बोबडे ने कहा, ‘यदि आप कहते हैं कि आप आपराधिक अदालत में उनके (मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों पर) मुकदमा चलाने जा रहे हैं, तो हमारे लिए इसमें करने को कुछ नहीं रह जाता। लेकिन यदि आप कहते हैं वह निर्दोष हैं तो लोगों को सच्चाई पता चलनी चाहिए। हम तथ्यों की कल्पना नहीं करना चाहते हैं। जांच होने दीजिए, आप इसका विरोध क्यों कर रहे हैं?’