प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर विपक्ष के दावों को लेकर आज जोरदार हमला बोला। उन्होंने देशवासियों खासतौर से मुसलमानों के सामने CAA और एनआरसी को लेकर सच्चाई सामने रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी अर्बन नक्सली एनआरसी पर देश के मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर का डर दिखा रहे हैं जबकि उनकी सरकार बनने के बाद से आज तक एनआरसी शब्द की कभी चर्चा तक नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि डिटेंशन सेंटर में भेजने की बात तो दूर, देश में डिटेंशन सेंटर हैं ही नहीं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए बांटने की राजनीति करती आई है। वह सत्ता से दूर है तो उसने फिर से बांटने का अपना पुराना हथियार निकाल लिया है।
उन्होंने देश के मुसलमान नागरिकों को आश्वासन दिया कि एनआरसी का उनपर कोई असर नहीं होगा।
पीएम ने कहा, ‘जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की संतान हैं, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी, दोनों का कोई लेनादेना नहीं है। देश के किसी मुसलमान को डिटेंशन सेंटर में न भेजा जा रहा है और न हिंदुस्तान में डिटेंशन सेंटर है।’प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथ, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर को भेज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि इस अफवाह पर अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे भी पूछ रहे हैं कि यह डिटेंशन सेंटर क्या होता है। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए। एक बार पढ़ तो लीजिए कि संविधान संशोधन और एनआरसी, ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो।’
#WATCH PM Narendra Modi: Ye jo jhooth failane waale hain main unko chunauti deta hoon. Jaaiye mere har kaam ki padtal kijiye, kahin par door door tak bhed bhaav ki boo aati hai toh desh ke saamne lakar ke rakh dijiye. pic.twitter.com/QsG5DpZbc6
— ANI (@ANI) December 22, 2019
पीएम ने आम लोगों से किसी मुद्दे पर कोई कदम उठाने से पहले उसे अच्छे से समझने की अपील की। मोदी ने कहा, ‘देश के नौजवानों से आग्रह करता हूं, जरा पढ़िए इसको। अब भी जो भ्रम है, मैं उनसे कहूंगा कि कांग्रेस और उनके अर्बन नक्सल साथियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर वाली अफवाह सरासर झूठ है, बदइरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी पड़ी है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह झूठ है, झूठ है, झूठ है।
पीएम ने आगे कहा, ‘इस देश में एनआरसी पर भी ऐसा झूठ चलाया जा रहा है।
यह कांग्रेस के जमाने में बना था, तब सोए थे क्या? हमने तो बनाया नहीं, पार्ल्यामेंट में आया नहीं, न कैबिनेट में आया है, न उसके कोई नियम-कायदे बने हैं। हव्वा खड़ा किया जा रहा है। मैंने पहले ही बताया- इसी सत्र में आपको जमीन, मकान का अधिकार दे रहे हैं तो दूसरा कानून आपको निकाल देने के लिए बनाएंगे क्या?’
मोदी ने अफवाहों में फंसकर हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों से भी समझदारी दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने चीख-चीखकर बोला कि वो देखो कौवा कान काटकर उड़ गया। कुछ लोग कौवे के पीछे भागने लगे। अरे भाई, पहले अपना कान तो देख लीजिए। पहले यह तो देख लीजिए कि एनआरसी पर कुछ हुआ भी है क्या? झूठ चलाया जा रहा है। मेरी सरकार आने के बाद कहीं पर भी एनआरसी शब्द पर कोई चर्चा नहीं हुई है, कोई बात नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा तो सिर्फ असम के लिए करना पड़ा।