भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं।
भार्गव ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी दे डाली कि वो वक्त रहते चेत जाए वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।हम सभी मिलकर संघर्ष करेंगे जिससे सरकार के सामने संकट खड़ा हो जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने वीडियो जारी कर कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी। भार्गव ने कहा यह सारा काम भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने और दबाने के लिए किया जा रहा है। जो भी इसका विरोध करता है उसे माफिया का नुमाइंदा बता दिया जाता है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी जब विरोध किया तो प्रतिरोध के कारण उन पर भी मामला कायम किया गया।
गोपाल भार्गव ने कहा मैं सरकार की निंदा करता हूं। इस प्रकार से अगर जनप्रतिनिधियों को दबाया जाएगा, गरीबों को कुचला जाएगा तो हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे। ऐसा संघर्ष जिससे कमलनाथ सरकार के जाने गिरने की स्थिति आ जाएगी।हमारा संगठन, भाजपा कार्यकर्ता, विधायक कभी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने माफिया पर कार्रवाई के विरोध में कमिश्नर के बंगले के बाहर धरना दिया था।
उनका आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारी बुलाने पर भी जब उनसे मिलने नहीं पहुंचे तो उन्होंने इंदौर में आग लगाने की धमकी भी दी थी।
धमकी के बाद विजयवर्गीय पर मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की अटकलें भी तेज हो गई हैं।