मारे गए दोनों शख्स स्थानीय आतंकवादी थे। उनकी पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई है। दोनों कैमोह के निवासी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में एक्सचेंज फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयब्बा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनके पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। ऐसे में आशंकी जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे।
मारे गए दोनों शख्स स्थानीय आतंकवादी थे। उनकी पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई है। दोनों कैमोह के निवासी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए।
#UPDATE Jammu & Kashmir Police: Two Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorists have been killed in the operation. Arms and ammunition recovered. https://t.co/GGIEJZBumy
— ANI (@ANI) February 21, 2020
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार (19 फरवरी) को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार रात को मुठभेड़ शुरू हुई थी। मारे गए आतंकवादियों में एक कुख्यात शीर्ष आतंकी कमांडर भी शामिल है।