अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को 10:13 मिनट पर हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।’ ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और इजरायली मूल के दामाद जेरार्ड कश्नर भी भारत आ रहे हैं।अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली भारत यात्रा आज से शुरू हो रही है। ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में अहम है। अब से कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया अहमदाबाद में लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी का स्वागत करने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। भारत पहुंचने से पहले ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट किया है। ट्रंप और मेलानिया दोपहर 3:30 बजे तक अहमदाबाद में रहेंगे और फिर यहां से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को 10:13 मिनट पर हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।’ ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और इजरायली मूल के दामाद जेरार्ड कश्नर भी भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा रोड शो के लिए रवाना हो जाएंगे। रोड शो के दौरान ही वह पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम का दौरा भी करेंगे। अहमदाबाद सिटी पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने इस बात की जानकारी दी है।ट्रंप, पांच साल में भारत आने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे। ओबामा 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर दिल्ली पहुंचे थे।
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
राष्ट्रपति बनने के बाद यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा है और इससे पहले वह बतौर बिजनेसमैन दो बार भारत आ चुके हैं। ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में अहम है। वह साल 2006 के बाद रिपब्लिकन पार्टी के ऐसे राष्ट्रपति हैं जो भारत का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रंप के साथ ही कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की सरजमीं पर तो कदम रखेगा मगर वह पाकिस्तान नहीं जाएगा। अमेरिका में इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों से पहले माना जा रहा है कि ट्रंप, अमेरिका में बसे भारतीय वोटर्स को लुभाने की कोशिशें कर सकते हैं। अहमदाबाद में होने वाला कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।