मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि जान से मारने की धमकी मिलने के कपिल मिश्रा के दावे के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कपिल मिश्रा को वाई प्लस सिक्योरिटी दिए जाने की खबरों पर कहा कि भाजपा नेता को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। इसके पहले खबरें आ रही थीं कि कपिल मिश्रा को Y+ श्रेणी की सुरक्षा के तहत सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि जान से मारने की धमकी मिलने के कपिल मिश्रा के दावे के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
Alok Kumar, Joint Commissioner of Police on reports that BJP leader Kapil Mishra has been given ‘Y’ Category security cover: No security has been provided to BJP leader Kapil Mishra. pic.twitter.com/L6EnZj6mkJ
— ANI (@ANI) March 3, 2020
विपक्ष ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से पहले नफरत फैलाने को लेकर कपिल मिश्रा सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पिछले दिनों कपिल मिश्रा के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कपिल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज हुई थीं। एक शिकायत आम आदमी पार्टी की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी वकील हसीब उल हसन ने दर्ज कराई थी।
दोनों शिकायतों में कहा गया था कि कपिल ने सड़क पर आकर लोगों को दंगे के लिए भड़काया और पुलिस को भी धमकी दी। वहीं, अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर कपिल मिश्रा का कहना था कि रास्ता ब्लॉक करने से रोकना कोई गुनाह नहीं है। वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि उनको देश-विदेश से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा था कि उनको जान से मारने का ऐलान किया जा रहा हैं, धमकियां मिल रही हैं। भाजपा नेता ने कहा था कि बंद सड़कों को खुलवाने को कहना कोई गुनाह नहीं, CAA का समर्थन कोई गुनाह नहीं, सच बोलना कोई गुनाह नहीं।