अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर विचार नहीं किया, उनके भाषण में बहुत सी गैर-जरूरी चीजें थी जिसका कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार था, वह खत्म होने के बाद निराश होने वाला रहा। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार, 22 मार्च को देश के लोगों से घरों से बाहर ना निकलने और उनको अपने घरों में रहने की अपील की है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का समर्थन और सहयोग मांगा है। पीएम मोदी ने देश की जनता से आने वाली 22 तारीख यानि रविवार को सुबह के 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आइडिया का समर्थन किया, वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के संबोधन को दिशाहीन बताया।
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने लंबा-चौड़ा भाषण दिया जिसकी कोई दिशा नहीं थी। उनके संबोधन में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ। एक दिन के जनता कर्फ्यू की बात पीएम कर रहे हैं, इससे क्या होगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी लॉकडाउन के बारे में विचार कर सकते थे, कई देशों ने ये कदम उठाया है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर विचार नहीं किया, उनके भाषण में बहुत सी गैर-जरूरी चीजें थी जिसका कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार था, वह खत्म होने के बाद निराश होने वाला रहा। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार, 22 मार्च को देश के लोगों से घरों से बाहर ना निकलने और उनको अपने घरों में रहने की अपील की है।
वहीं, पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू वाले आह्वान को कांग्रेस नेता शशि थरूर का समर्थन मिला। उन्होंने इसपर ट्वीट कर कहा, ‘मैं पीएम मोदी के आइडिया का स्वागत करता हूं, हमें इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होने की आवश्यकता है। यह जानते हुए की रविवार जनता कर्फ्यू के लिए सबसे सही समय होगा इसलिए हम इसका समर्थन करेंगे। इसके अलावा सरकार को विशिष्ट आर्थिक राहत उपायों को और अधिक सुदृढ करने की आवश्यकता है।’