आरोपी ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से नाजायज संबंध था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
आजमगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन है। इसी बीच यूपी के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
जिले में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचते, उससे पहले ही हत्यारोपी भाग निकला।
इसके कुछ देर बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव की है। जहां खंडवारी गांव निवासी इरशाद के परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। परिवार में उसकी पत्नी आमिना एवं सात बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी हिना की शादी हो चुकी है।
पड़ोसियों के अनुसार रविवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी नाराजगी में इरशाद ने आज तड़के अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला।
पिता की हैवानियत देखकर घर में मौजूद बच्चों ने चीख-पुकार मचाई तो पड़ोस के लोग दौड़े। मगर उससे पहले ही आरोपी इरशाद घटनास्थल से भाग निकला।
वारदात के कुछ देर बाद आरोपी इरशाद थाने पहुंचा और उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से नाजायज संबंध था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
इसी बात को लेकर आज बात बढ़ गई और उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल जारी है।