मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम अनिल ढींगरा एसएसपी अजय साहनी समेत भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर मौजूद हैं। धक्का-मुक्की के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुशांत जैन के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को शहर के जली कोठी हाॅटस्पाॅट को सील करने पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी।। सूचना पर पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है।
मामले में पुलिस ने मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम अनिल ढींगरा एसएसपी अजय साहनी समेत भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर मौजूद हैं। धक्का-मुक्की के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुशांत जैन के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोराना की चेन तोड़ने की हरसंभव कोशिश में जुटा है, वहीं कई इलाकों में लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मेरठ में शुक्रवार देर रात चार नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से तीन पाॅजिटिव जमाती हैं जो जली कोठी स्थित दरी वाली मस्जिद में रुके थे।
इसके बाद से ही प्रशासन ने इस क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट मानते हुए सील करने की तैयारी कर ली थी। शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जली कोठी को सील करने पहुंची। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया।
बताया गया कि सीओ कोतवाली की मौजूदगी में भीधक्का-मुक्की हुई। मामले की जानकारी लगने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जली कोठी को पूरी तरह सील कर दिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसफोर्स के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिसफोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। क्षेत्र में भ्रमण के बाद सभी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है, इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। -एसएसपी अजय साहनी, मेरठ