नई दिल्लीः लगातार पुलिस के साथ हो रही वारदातों से उबरने और अपने पुलिसकर्मियों को ऐसे मुश्किल समय में संबल प्रदान करने के लिए इंदौर के I.G. विवेक शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला गीत गा कर बढ़ाया। उन्होंने हम होंगे कामयाब’ गाना गाया और कहा कि इस गीत में एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो इस जंग को जीत सकते हैं। हम कोरोना से डरेंगे नहीं तभी हम कामयाब होंगे।’ वहीं पंजाब से एक शर्मशार करने वाली खबर आई। पंजाब में आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया।एक निहंग ने ASI जिनका हाथ ही कट दिया।
इंदौर I.G. विवेक शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाया -‘साथियों इस गीत में एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो इस जंग को जीत सकते हैं। हम कोरोना से डरेंगे नहीं तभी हम कामयाब होंगे।’
#WATCH मध्य प्रदेश, इंदौर I.G. विवेक शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाया -‘साथियों इस गीत में एक बड़ा संदेश छुपा हुआ है अगर हम साथ-साथ हाथ में हाथ डालकर चलेंगे तो इस जंग को जीत सकते हैं। हम कोरोना से डरेंगे नहीं तभी हम कामयाब होंगे।’ pic.twitter.com/AAInJc5kXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। ASI जिनका हाथ कट गया।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया कि मैंने PGI के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्ति किया है, सर्जरी अभी शुरू ही हुई है। निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी:
मैंने PGI के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्ति किया है, सर्जरी अभी शुरू ही हुई है। निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी: दिनकर गुप्ता, पुलिस महानिदेशक (DGP) पंजाब https://t.co/UX2lJ3aK5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020