खंडवा : खंडवा के लिए एकबार फिर दिल दहलाने वाले खबर आई। खबर यह हैं कि बुधवार रात जब कोरोना की जाँच रिपोर्ट आई तो उसमें डॉकटर पुलिसकर्मी सहित 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए यानी खंडवा में अब कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या 32 हो गई हैं । इस खबर के बाद जैसे शहर में सनसनी फैल गई। हालांकि अच्छी बात यह हैं कि इन पॉजिटिव मजीरों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं हैं। डॉकटरों का कहना हैं की इन्हें आर्ली स्टेज में ही डिडेक्ट कर लिया गया हैं। जिस से इनको किसी भी किस्म की हानी का खतरा कम हैं। लेकिन चिंता की बात यह हैं कि मई माह तक कोरोना मरीजों का बड़ा आंकड़ा बढ़ने की शंका ही।
खंडवा में बुधवार रात कोरोना जाँच रिपोर्ट आई जिस्मे 17 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसी के साथ खंडवा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई हैं। चिंता की बात यह हैं कि कोरोना का दायरा शहर से निकल का ग्रामीण इलाकों तक फैल गया हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना हैं कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनकी जाँच रिपोर्ट जरूर पॉजिटिव आई हैं लेकिन इनमें कोरोना सम्बंधित कोई लक्षण नहीं हैं। इसलिए बहुत ज्यादा डरने की बात नहीं हैं। इन नए मरीजों में दो दो डॉकटर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो इस महामारी से संकर्मित हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल के COVID Care Centers में रखा गया हैं।
खंडवा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीएस चौहान का कहना हैं कि यह अच्छी बात हैं की हमने इन लोगों को आर्ली स्टेज पर डिडेक्ट कर लिया हैं। जिसके चलते मृत्यु का खतरा कम होजाता हैं लेकिन इन्हें COVID Care Centers में इसलिए रखा हैं ताकि यह लोग अन्य लोगों को संक्रमित ना कर पाए। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना हैं क्यों कि आर्ली स्टेज पर डिडेक्ट हुए हैं इसलिए खंडवा में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत सामान्य हैं।
डॉक्टरों की माने तो 32 लोगों के मिलने के बाद संक्रमण का खतरा चार गुना बढ़ गया हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डीएस चौहान कि माने तो विश्व स्तर पर हुई रिसर्च को देखते हुए यह एनालिसिस किया गया हैं कि मई माह तक खंडवा में लगभग 450 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की आशंका हैं। उनका कहना हैं कि हमने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर के राखी हैं। जबतक किसी की भी हालत नहीं बिगड़ती उन्हें कहीं रेफर नहीं किया जाएगा।