खण्डवा : खण्डवा शहर में कोरोना संक्रमण वाले मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर वहां कम्पलीट लॉकडाउन किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ खानशाहवली व खड़कपुरा के आसपास बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा किया तथा वहां के नागरिकों से चर्चा कर लॉकडाउन के कारण आ रही समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कोई समस्या नही है, सभी लोग कोरोना संक्रमण सेे बचाव के लिए घरों में ही रह रहे है। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी चर्चा की तथा उनके भोजन पानी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
उचित मूल्य की दुकान, अनाज मण्डी व उपार्जन केन्द्र का भी किया निरीक्षण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कल्लनगंज की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया तथा दुकान संचालक से गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान पर आए उपभोक्ताओं से भी चर्चा की। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने ग्राम रोशनाई में स्थित उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वहां उन्हें बताया गया कि इस उपार्जन केन्द्र से 457 किसान पंजीबद्ध है। उन्होंने वहां तैनात सर्वेयर से चर्चा कर गेहूं की गुणवत्ता व एफएक्यू के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर नमी मापक यंत्र की उपलब्धता की भी जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर सुन्द्रियाल को बताया गया कि वहां कार्यरत सभी हम्मालों का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है। उन्होंने नई कृषि उपज मण्डी जाकर वहां गेहूं खरीद व्यवस्था की जानकारी भी मण्डी सचिव दिलीप नागर से चर्चा कर ली।