राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ खुली बगावत कर दी है।विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट के पास 30 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार पर खतरा बढ़ गया है।
जयपुर : राजस्थान की सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार पर राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट के पास 30 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार पर खतरा बढ़ गया है।
राजस्थान में 18 महीने पुरानी अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ खुली बगावत कर दी है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया का कहना है कि अब सचिन पायलट भाजपा में हैं। हालांकि बाद में वे अपने बयान से पलट गए और कहा कि मेरी जीभ फिसल गई थी। इसलिए मैंने सिंधिया की जगह पायलट का नाम ले लिया था। इसी बीच पार्टी की विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें 90 से अधिक विधायक शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। पायलट पहले ही इसमें शामिल होने से इनकार कर चुके हैं। दिल्ली से लेकर जयपुर तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य में अपनी सरकार बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
I want to clearly state that Congress govt is stable in Rajasthan and we will complete the full term. No amount of conspiracy by BJP will be successful in toppling our govt in the state: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zQzHXSM7bD
— ANI (@ANI) July 13, 2020
मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार स्थिर है और हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, सरकार गिराने की भाजपा की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी: रणदीप सुरजेवाला
If anyone, be at any post or profile, has any problem, they must come forward and mention the issue on the party forum. We will work to resolve it together and keep our govt intact in the state: Randeep Surjewala, Congress. #Rajasthan https://t.co/ujJzRgwd1s
— ANI (@ANI) July 13, 2020
अगर किसी को अपने पद या प्रोफाइल को लेकर कोई समस्या है तो उन्हें आगे आना चाहिए और पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए: रणदीप सिंह सुरजेवाला
Over the last 48 hours, Congress leadership has spoken to Sachin Pilot a number of times about the present political situation (in Rajasthan): Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zgNp3TayV0
— ANI (@ANI) July 13, 2020
पिछले 48 घंटों में कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में सचिन पायलट से कई बार बात की: रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
I appeal to all Congress MLAs that people have voted for Congress to lead a stable govt in the state, so all MLAs should take part in the Congress Legislative Party meeting today and make our govt in the state stronger: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/z9Bv8t3SNy
— ANI (@ANI) July 13, 2020
मैं सभी कांग्रेस विधायकों से अपील करता हूं कि लोगों ने राज्य में स्थिर सरकार का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस को वोट दिया है, इसलिए सभी विधायकों को आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेना चाहिए: रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
जयपुर पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप, राजस्थान में लोकतंत्र को खरीदना चाहती है भाजपा
The beginning of the end of BJP govt at the Centre will start from Rajasthan. Ppl of Rajasthan want govt led by CM Ashok Gehlot to complete its full term. 115 MLAs were with us last night, now 109 are with us. We’re winning the number game: State Min Pratap Singh Khachariyawas pic.twitter.com/K9P4yfvTIE
— ANI (@ANI) July 13, 2020
केंद्र में भाजपा सरकार के अंत की शुरुआत राजस्थान से होगी, राजस्थान की जनता चाहती है कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे, कल रात 115 विधायक हमारे साथ थे, अब 109 हमारे साथ हैं, हम नंबर गेम जीत रहे हैं: राज्य मंत्री प्रताप सिंह