पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने 4 अगस्त को अपने गृहग्राम बोरावां में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की ।
खरगोन: पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने 4 अगस्त को अपने गृहग्राम बोरावां में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की । यह आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर सादगीपूर्ण तरीके से समूचे प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किये जा रहे हैं । इसका समूचे प्रदेश में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा । श्री यादव ने कहा कि आदिकाल से विपरित परिस्थितियों में प्रार्थना के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते आये हैं ।
समूचा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है इसके साथ साथ इसका सीधा असर देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर हो रहा है । किसान, युवा और आमजन इस कोरोना काल में परेशान है । कोई भी इससे आज अछूता नहीं है । इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ने सभी से आव्हान किया कि प्रदेश के सभी नागरिक सतर्कता बरतें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने कार्य करें । उन्होनें बताया कि इस महामारी की वैक्सीन पर देश विदेशों में ट्रायल चल रहा है जिसके सकारात्मक नतीजे जल्द मिलने लगेंगें