प्रियंका ने बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं उसे लेकर आज सुबह एक ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है।
लखनऊ : कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी सक्रिय राजनीति में आने के बाद से ही लगातार योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार योगी सरकार पर हमले बोलती रही हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने मंगलवार को अपने एक ट्वीट के जरिए किया है।
प्रियंका ने बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं उसे लेकर आज सुबह एक ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।’
यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है।
प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्
ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2020