सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया की सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन सपा के प्रत्याशी को नामांकन करने से रोक रही थी। सपा नेताओं ने जब विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को भूमि विकास बैंक में अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन के दौरान सपा और पुलिस के बीच पथराव हुआ। पुलिस ने लाठी भांजकर सपाइयों को भगाया।
नामांकन स्थल पर ही सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी।
उत्तेजक नारेबाजी करते हुए पथराव होने लगा। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया। सपाइयों ने शाखा का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रशासन पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। फिलहाल तनाव को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया रोक दी गई है।
सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया की सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन सपा के प्रत्याशी को नामांकन करने से रोक रही थी। सपा नेताओं ने जब विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। यह घटना भूमि विकास बैंक ग्वाल मैदान की है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।