काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुए कार बम धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि संसद सदस्य खान मोहम्मद वारडाक को निशाना बनाकर इस धमाके को अंजाम दिया गया है।
टोलो न्यूज से बातचीत में अफगानिस्तान के गृह मंत्री मसूद अंदाराबी ने कहा कि काबुल में आज सुबह एक कार धमाका हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Afghanistan Interior Minister Massoud Andarabi says 9 people killed and 20 more wounded in an explosion in Kabul today: TOLOnews
— ANI (@ANI) December 20, 2020