नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में सभी खाइयों को पाट देंगे, इससे किसानों को फायदा होगा और सुनिश्चित होगा कि उन्हें सही कीमत मिले। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने देखा कि खेती-किसानी से संबंधित कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
तोमर ने कहा, मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि महामारी के दौरान वह किसान क्रेडिट कार्ड कवर के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाए और पिछले आठ महीनों में किसानों के एक लाख करोड़ रुपये दिए। कृषि क्षेत्र और किसानों की बेहतरी के लिए हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में भी और सुधार लाएंगे।
Through various schemes, we will fill all gaps in agriculture sector, which will benefit farmers & ensure they get the right price…Even during #COVID19 pandemic, we saw that work related to farming & agriculture wasn’t affected: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/eUMNxEJHkL
— ANI (@ANI) December 23, 2020
9 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे रुपयेः तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि 25 दिसंबर को एक वर्चुअल समारोह में 9 करोड़ किसानों को उनके खाते में 18000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। तोमर ने बताया कि कल शाम तक, 2 करोड़ किसानों ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
On 25th December, 9 crore farmers will receive Rs 18000 crores in their accounts as part of PM Kisan Saman Nidhi Yojna. PM will be the Chief Guest. By last evening, 2 crores farmers have registered themselves for this online event: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/T2bIO9veyx
— ANI (@ANI) December 23, 2020