बिलासपुर : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए मुर्गी फार्म संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। फार्म में पर्याप्त स्वच्छता व साफ सफाई नहीं रखने पर कार्रवाई की बात कही गई है। कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में जिले के समस्त पशु चिकित्सक, मुर्गी फार्म मालिकों और मुर्गी ट्रेडर्स की बैठक ली है।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी मुर्गी फार्म मालिकों को स्वच्छता रखने एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर शासन एवं प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आयोजित बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. वीके पटेल द्वारा समस्त मुर्गी फार्म मालिकों एवं ट्रेडर्स का परिचय लिया गया । मुर्गी फार्मर संघ के अध्यक्ष इकबाल सिंह द्वारा मुर्गी उद्योग से जुडी; समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया गया। बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए कार्य योजना के बारे में विस्तार से डा. संजय शर्मा नोडल अधिकारी बर्ड फ्लू द्वारा जानकारी दी गई तथा मरी हुई मुर्गियां एवं अपशिष्ट को सही ढंग से डिस्पोज करने विस्तार से जानकारी दी गई ।
बैठक में पशु चिकित्सा विभाग के डा. राहुल गौतम सहित जिले के पशु चिकित्सक और मुर्गी फार्म मालिक उपस्थित थे। गौरतलब है कि देशभर में बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया हुआ है। पिछले दिनों क्षेत्र के कोटमी गांव में एक कौआ मरा हुआ मिला था। जिसके बाद से ऐहतियान तौर पर उपाय किया जा रहा है।