नई दिल्ली : बजट 2021 से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी, ऑटो सहित लगभग सभी सेक्टर्स की कंपनियों में जबरदस्त लिवाली से BSE Sensex मंगलवार को 1,197.11 अंक यानी 2.46 फीसद की बढ़त के साथ 49,797.11 अंक के स्तर पर पर बंद हुआ। NSE का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 फीसद के उछाल के साथ 14,647 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक 16.93 फीसद का उछाल देखने को मिला।
BSE Sensex पर SBI के शेयरों में सर्वाधिक 7.10 फीसद का उछाल देखने को मिला। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 6.70 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 5.63 फीसद, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 4.82 फीसद, भारती एयरटेल के शेयर में 3.54 फीसद और मारुति के शेयर में 3.45 फीसद का उछाल देखने को मिला। कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉक्टर रेड्डीज, आईटीसी, इन्फोसिस, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
इससे इतर बजाज फिनजर्व के शेयर में 2.34 फीसद की सर्वाधिक टूट देखने को मिली। टाइटन के शेयर 1.08 फीसद और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.77 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए।