नई दिल्ली : शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री ने आज, 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई डेटशीट 2021 जारी करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। अपने 5 मिनट के भाषण में शिक्षा मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।
इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल कुछ ही मिनटों में 5 बजे जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी। सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2021 आज, 2 फरवरी को जारी किये जाने की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 28 जनवरी को की थी। उससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 4 मई से 10 जून तक किये जाने की घोषणा की थी। सीबीएसई बोर्ड टाइम-टेबल 2021 को बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
सेकेंड्री कक्षा के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए या सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ या ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले टाइम-टेबल से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर 10वीं या 12वीं के लिए डेटशीट 2021 के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल डाउनलोड कर पाएंगे।