नई दिल्ली : प्रमुख घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 117.34 अंक यानी 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 50,731.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 28.60 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 14,924.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.6 फीसद का उछाल देखने को मिला। वहीं, फार्मा सेक्टर के इंडेक्स में एक फीसद की तेजी दर्ज की गई। हालांकि, ऑटोमोबाइल, इन्फ्रा और आईटी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली।
Sensex पर भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 10.69 फीसद की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 4.07 फीसद, डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में 2.92 फीसद और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2.61 फीसद की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.18 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनजर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स ने एक समय में 51,073.27 अंक के स्तर को छू लिया था। दूसरी ओर, Nifty भी 15,014.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। आरबीआई गवर्नर के पॉलिसी स्टेटमेंट से पहले शेयर बाजारों में यह उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली। हालांकि, दास द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा के बाद शेयर बाजारों की तेजी में थोड़ी नरमी देखने को मिली।
केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को चार फीसद पर यथावत रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही मौद्रिक रुख को उदार बनाए रखा है।