नई दिल्ली : टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हाल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उस सीरीज में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवा दिया था, जिसमें विराट कप्तान थे, इसके बाद विराट पैटरनिटी लीव पर लौटे और अजिंक्य रहाणे ने बाकी तीन मैचों में कप्तानी की, जिसमें से भारत ने 2 टेस्ट जीते जबकि एक टेस्ट ड्रॉ कराया। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की वापसी हुई है और चेन्नई में मिली हार के बाद से उनकी कप्तानी को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी पहले टेस्ट में विराट की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं।
2013 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में होम ग्राउंड पर यह टीम इंडिया की महज दूसरी हार है। उन्होंने स्काय स्पोर्ट्स पर कहा, ‘पहली पारी में टीम इंडिया में काफी खामियां दिखीं। दूसरी पारी में विराट वैसे दिखे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या विराट ने जानबूझकर ऐसा किया था क्योंकि ऐसा कहा गया था कि भारत थोड़ा रिलैक्स्ड स्टाइल चाहता है? यह उसके लिए काम का नहीं रहा, यह उसका स्वाभाविक तरीका नहीं है, तो उसने वही किया, जिसके लिए वह जाना जाता है, इससे टीम को सफलता मिली है।’
32 साल के विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की राह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और मुश्किल हो गई है।