नई दिल्ली : एक फरवरी 2021 को पेश हुए बजट के बाद से बाजार में जारी बढ़त पर विराम लग गया है। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट आई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51309.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15106.50 के स्तर पर बंद हुआ।
एक फरवरी से बनी हुई थी तेजी
बजट के बाद छह दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 16.70 लाख करोड़ रुपये का बढ़ेतरी हुई। बाजार में एक फरवरी को पेश बजट के दिन से तेजी बनी हुई थी। एक फरवरी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,70,154.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,02,82,798.08 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,063 अंक यानी 10.93 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 28 नवंबर, 2014 को पार किया था। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।
बजट के बाद बाजार में आई उछाल से वित्त मंत्री खुश
एक फरवरी को आम बजट पेश होने के बाद से देश के शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा गया, जिससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी खुश हैं। मंगलवार को वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि शेयर बाजारों ने केंद्रीय बजट 2021-22 को ‘सकारात्मक’ रूप में लिया है और पिछले एक सप्ताह के दौरान इक्विटी में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बजट की घोषणा हुए 10 दिन हो गए हैं। मैं समझती हूं कि पहली बार बाजार पूरे एक हफ्ते तक पूरी तरह से सकारात्मकता दिशा में बना रहा है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के बजट-पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि बजट ने निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी के लिए रास्ते तैयार किए हैं, उद्यमिता के लिए जगह बनाई गई, खर्च के इरादों में स्पष्टता आई है और जिन क्षेत्रों से सरकार दूर रहना चाहती है, उनके बारे में चीजों को स्पष्ट किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के बाद पहले यदि बाजार सकारात्मक होता था और कुछ घंटों के लिए ऊपर जाता था, तो इसे अपने आप में एक अच्छा संदेश माना जाता था। बाजार का एक दिन के लिए अच्छा प्रदर्शन अपने आप में एक अच्छा संदेश होता था। अब मैं समझती हूं कि बाजार के सभी पहलुओं ने बजट को सकारात्मकता के साथ लिया। उन्होंने पूरे सप्ताह इस भावना को बनाए रखा और इसे दर्शाने के लिए केवल एक-दो फीसदी की वृद्धि नहीं हुई है। यह 11 फीसदी की वृद्धि है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों इसका संकेत दे रहे हैं।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मेटल लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए।
बढ़त पर खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 139.65 अंक (0.27 फीसदी) की तेजी के साथ 51468.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 34.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 15144.15 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को मामूली गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51329.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15109.30 के स्तर पर बंद हुआ था।