नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 227 रनों से हराया। कप्तान जो रूट ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड खेल के तीनों ही विभाग में भारत की टीम पर हावी नजर आई। दूसरी इनिंग में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 192 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। जो रूट को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया और कई पूर्व क्रिकेटरों की उनकी जमकर तारीफ की। इसी बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रूट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को विश्व का बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वह काफी अच्छे हैं। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि वह विश्व में बेस्ट बल्लेबाज हैं। इसके लिए चार प्रतियोगी हैं और वह इन चार की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि उनका स्तर बाकी तीन के मुकाबले थोड़ा कम है।
‘ गावस्कर ने चेन्नई में जो रूट द्वारा खेली गई पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जो रूट के दोहरे शतक में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह शुरुआत से ही काफी कॉन्फिडेंट थे और वह आगे खेलने या पीछे खेलने को लेकर भी बहुत पॉजिटिव थे। वह इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि जब वह आगे की तरफ हैं तो टर्न को स्मूथरिंग कर रहे थे और जब वह पीछे थे तो वह तय कर रहे थे उनके पास गेंद को कट या पुल करने के लिए रूम हो।’
जो रूट ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 218 और दूसरी में 40 रनों की इनिंग खेली। रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 578 रन बनाए। रूट विश्व के ऐसे पहले बललेबाज बने, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया। इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर जो रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के माइकल वॉन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। रूट अगर चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंग्लैंड के बेस्ट टेस्ट कैप्टन बन जाएंगे। रूट एलिस्टर कुक को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं।