हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर : दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 79वां दिन है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिन के राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। वे यहां हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीलीबंगा के सभास्थल में भीड़ नहीं हैं, इसलिए राहुल को सूरतगढ़ में ही रोका गया है। पीलीबंगा के बाद राहुल श्रीगंगानगर के पदमपुर में किसान महापंचायत रैली को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सूरतगढ़ में मौजूद हैं। सूरतगढ़ से पीलीबंगा की दूरी करीब 28 किलोमीटर है। राहुल गांधी सड़क मार्ग से पीलीबंगा जाएंगे। हालांकि, रास्ते में एक जगह स्वागत का कार्यक्रम है। अगर राहुल अन्य जगह भी रुके तो पीलीबंगा पहुंचने में समय लग सकता है। राहुल अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी हनुमानगढ़ आए थे। माना जा रहा है कि अजमेर के रूपनगढ़ में शनिवार को होने वाली सभा पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस है।
मंच पर सोफे की जगह चारपाई
पीलीबंगा में होने वाली सभा के लिए कांग्रेस की ओर से विशाल पंडाल बनाया गया है। किसान महापंचायत के लिए जो मंच बनाया गया है, उसमें कुर्सी और सोफे के बजाए चारपाई बिछाई गई है। उधर, सूरतगढ़ में कुछ भाजपा कार्यकर्ता राहुल को रास्ते में काले झंडे दिखाने के लिए आए थे। पुलिस ने उनसे काले झंडे ले लिए और हिरासत में ले लिया।
सूरतगढ़ से पीलीबंगा के रास्ते में भी गांवों में राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। गांवों में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होंगे और काफिले पर फूल बरसाएंगे।