भोपाल : वेलेंटाइन दिन पर शिवराज के मंत्री ने ऐतराज जताया है. हिंदूवादी सगठनों की मोरल पुलिसिंग के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- वैलेंटाइन डे अंग्रेजो के थोपे हुए हैं. हिन्दू धर्म में तो इतने पर्व हैं कि वैलेंटाइन डे की क्या ज़रूरत ? उन्होंने कहा कि अपने देश मे वैलेंटाइन डे मनाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि राजधानी में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध करने का ऐलान किया है. वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर चेतावनी दी है. महासभा ने चेतावनी दी है कि पार्कों में अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी. हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने डंडो को तेल पिलाया है.
इसलिए रहता है युवाओं को इंतजार
गौरतलब है कि प्रेमी युगलों को पूरे साल फरवरी महीने का इंतजार रहता है. इस महीने में युवक-युवती एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल पहले रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं. लेकिन इस बार राजधानी लखनऊ में युवक-युवतियों की प्लानिंग पर पानी फिर सकता है, क्योंकि इस वर्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी.
पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इस वर्ष फरमान जारी करके कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वालों को सबक सिखाएंगे. इसके लिए हिंदू महासभा ने आज एक बैठक की हैं, जिसमें कल 14 फरवरी की रणनीति तय की गई है. मीटिंग में कहा गया है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता परोसते हैं, वो इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं.
डंडों का भी ले सकते हैं सहारा- शिशिर चतुर्वेदी
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि अगर प्रेमी युगलों को सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो हमने डंडों को काफी तेल पिलाया है. पहले सब कार्य कानून के दायरे में होंगे अगर नहीं माने तो फिर इनका सहारा लिया जाएगा.