नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। IT, फार्मा और मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल से बाजार में तेजी देखने को मिली। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex बुधवार को 254.03 अंक या 0.50% के उछाल के साथ 51,279.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 76.40 अंक यानी 0.51 फीसद के उछाल के साथ 15,174.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर Eicher Motors, JSW Steel, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, आईओसी और गेल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी फार्मा, आईटी, ऑटो और मेटल सूचकांक में एक-एक फीसद की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी
Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.34 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में क्रमशः 2.18, 2.06 और 2.02 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। इनके अलावा बजाज ऑटो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, टीसीएस, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, बजाज फिनजर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
गिरावट के साथ बंद हुए ये स्टॉक
वहीं, ओएनजीसी के शेयर 2.05 फीसद की टूट के साथ बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस और मारुति के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।