इंदौर : निजी उड़ान कंपनी इंडिगो ने देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन से एक विमान को रात में यहां पर खड़ा करने की अनुमति मांगी है। कंपनी जून से अपने विमान को यहां पर रात में पार्क करेगी। प्रबंधन ने इसकी अनुमति दे दी है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि कंपनी ने इसकी मांग की थी, जिसकी अनुमति हमने दे दी हैै। हमारी 15 नई पार्किंग का निर्माण भी इसी माह पूरा हो जाएगा, जिससे कुल 26 पार्किंग हो जाएगी। अब हमारे पास बड़े एयरपोर्ट की तरह ज्यादा विमानों की पार्किंग व्यवस्था है। यह शहर के लिहाज से अच्छी बात है। विमान अगर रात को किसी एयरपोर्ट पर खड़े होते हैं, तो वे सुबह जल्दी उड़ान भरते हैं। यात्रियों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है। वे सुबह जल्दी पहुंच जाते हैं।
गौरतलब है कि अभी तक इंदौर में इंडिगो और फ्लायबिग के विमान पार्क होते हैं, जबकि 11 विमानों की नाइट पार्किंग की व्यवस्था है। कुछ पार्किंग को प्रबंधन ने इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए रिजर्व कर रखा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट की नाइट पार्किंग पूरी तरह भर गई है, इसलिए एयरलाइंस इंदौर का रुख कर रही हैं। इसी कारण शहर से नई फ्लाइट भी शुरू हो रही है। इस माह के अंत से शुरू हो रहे समर शेडयूल से इंदौर से कुछ नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती है। अभी इंदौर से बिहार के अलावा यूपी के कुछ शहरों के लिए सीधी उड़ान नहीं है। संभवत जल्द ही यह उड़ान इंदौर को मिल सकती है।