नई दिल्ली : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 487.43 अंक नीचे 50792.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.85 अंक की गिरावट के साथ 15030.95 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507.73 अंक की तेजी के साथ 51,787.24 के स्तर पर और निफ्टी 136.10 अंक ऊपर 15,310.90 के स्तर पर खुला था।
आज के प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, आईओसी, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल शामिल हैं।