नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC ने घूमने के शौकीन लोगों के लिए अक्सर शानदर पैकेज लेकर आती रहती है। कंपनी ने अब दक्षिण भारत की सैर करने वालों के लिए एक शानदार पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज के तहत लोगों को ट्रेन से दक्षिण भारत के दर्शन कराई जाएगी। IRCTC का ये ऑफर विशेषकर उन लोगों के लिए हैं, जो मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति का दर्शन करना चाहते हैं। IRCTC 31 मार्च 2021 से स्पेशल टूरिस्ट आस्था सर्किट/भारत दर्शन ट्रेन शुरू करने वाली है। IRCTC इन जगहों पर घूमने के इच्छुक लोगों के लिए पैकेज ऑफर कर रही है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 12 रात और 13 दिनों का सफर कराया जाएगा।
इस राज्य के लोगों को मिलेगा ज्यादा फायदा
दक्षिण भारत के 6 धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थलों के दर्शन के लिए IRCTC ने कुछ चुनिंदा स्टेशनों से ही बोर्डिंग की सुविधा दी है। भारत दर्शन ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से बोर्डिंग की सुविधा मिलेगा। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों को इस पैकेज के लिए 12,285 रुपए यानी 900 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस पैकेज में यात्रियों को खाना-पीना, रहना, ट्रेन का किराया, गाइड, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ ही सुरक्षा भी शामिल है.
धार्मिक स्थलों की सैर की मांग ज्यादा
IRCTC ने बताया है कि देश में ज्यादातर लोग ऐतिहासिक स्थलों के स्थान पर धार्मिक स्थलों का दर्शन ज्यादा करना चाहते हैं। साथ ही IRCTC का ये भी दावा है कि बड़ी संख्या में लोग इस बारे में जानकारी भी मांगते हैं और बुकिंग भी करते हैं। लोगों की ये भी मांग है कि रामतीर्थ और बाल्मीकि आश्रम के लिए स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन की शुरुआत की जाए, इसलिए IRCTC ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थल अयोध्या स्पेशल के नाम से स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर फैसला कर लिया जाएगा। IRCTC ने श्रीराम दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना भी बनाई है, जिसके तहत देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।