नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन ने मिलकर टीम इंडिया को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार जीत दिलाई। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले ओवर में बिना खाता खोले केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था, इसके बाद ईशान और विराट के बीच 94 रनों की तेज साझेदारी हुई और इस तरह से टीम इंडिया की जीत की नींव रखी गई। ईशान 56 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम इंडिया को जीत नजर आने लगी थी। विराट 73 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद ईशान किशन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
ईशान किशन ने मैच के बाद कहा, ‘पचासा जड़ने के बाद मैंने अपना बैट उठाकर ज्यादा सलामी नहीं दी थी, लेकिन विराट भाई आए और उन्होंने मुझसे कहा अपना बैट मैदान के चारों तरफ दिखाओ, हर किसी को दिखाओ, यह तुम्हारा पहला मैच है। तब मैंने विराट भाई का ऑर्डर माना और अपने बैट से मैदान के चारों ओर सलामी दी।’ ईशान ने आगे कहा, ‘विराट भाई की एनर्जी से मैच करना बहुत मुश्किल है, वह जिस तरह से मैदान पर एनर्जी लेकर आते हैं वह अविश्वसनीय है। विराट भाई ने मुझसे कहा था टॉप इनिंग। विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करना एकदम अलग होता है, आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।’
ईशान ने कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व का मौका था क्योंकि मैंने विराट भाई को बस टीवी पर देखा है, मैदान पर उनका जो एटिट्यूड होता है, वह सामने से देखने में बिल्कुल अलग होता है। यह ऐसी चीज है, जो मैं खुद के अंदर बदलना चाहूंगा। मैदान पर उनकी एनर्जी से काफी कुछ सीखा जा सकता है। विराट मैदान पर जिस तरह से अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हैं, वह आपके ऊपर से दबाव कम कर देते हैं।’