नई दिल्ली : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.12 अंक टूटकर 50,363.96 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.05 अंक गिरकर 14,910.45 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 213.34 अंक की बढ़त के साथ 50,608.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.60 अंक की तेजी के साथ 14,996.10 के स्तर पर खुला था।
आज के कारोबार में प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज एफएमसीजी, आईटी और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, बैंक और फार्मा शामिल हैं। सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 397 अंक नीचे 50395.08 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 101.45 अंक की गिरावट के साथ 14929.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 72.41 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपय में कारोबार की शुरुआत 72.46 पर हुई। पिछले दिन यानी सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 72.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।