भोपाल: कांग्रेस में सीनियर नेताओं की फौज एक अलग राह पर है। जी-23 के नेता कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हैं। साथ ही कहा जाता है कि इन नेताओं को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी खुद ही कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं।
दरअसल, 20 मार्च को ही एमपी में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। 21 मार्च को वह एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे, जिसमें वह खुलकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि अब सौदा करने वाले लोगों से कोई समझौता नहीं होगा। कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला बीजेपी से नहीं ईवीएम से है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की नहीं, जनता के वोट लूट रहे हैं। देश में चुनाव बैलेट पेपर के जरिए ही हो।
कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं की बगावत को कमलनाथ ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी हमारे पुराने साथी हैं, कोई कुछ कदम नहीं उठाने वाला है। कमलनाथ ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव के लिए हम अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि कई विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा है।
कमलनाथ ने राहुल गांधी के भरोसे के सवाल पर कहा कि उन पर सभी को भरोसा है। राहुल गांधी ने स्वयं कह दिया है कि हम अध्यक्ष नहीं बनेंगे। जून में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो जाएगा। उसमें सारी चीजें साफ हो जाएंगी। कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी पद के रेस में नहीं हूं। मैं मध्यप्रदेश में ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि देश के हर गांव में आज कांग्रेसी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग एमपी की जनता अपनी हितों की रक्षा करेगी। ये भाषण और कलाकारी की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। भ्रष्टाचार के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि एमपी में माफिया राज बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन 16-17 रेप हो रहे हैं।