खण्डवा – कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया वीडियो कान्फ्रेंस से संबोधित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकरण अत्यंत चिंता जनक है। सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को मिलकर कोरोना संक्रमण पर काबू पाना है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने के लिए अपने स्तर से अपील जारी करें, इसके लिए सोशल मीडिया पर सभी जनप्रतिनिधि मास्क लगाकर अपनी सेल्फी पोस्ट करें और लोगों से मास्क लगाने की अपील करें।
‘‘मेरी होली मेरे घर‘‘ अभियान चलायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से अपील की कि 23 मार्च को प्रातः 11 बजे व रात्रि 7 बजे घरों से बाहर निकलकर रोको टोको अभियान के तहत लोगों से मास्क लगाने की अपील करे। उन्होंने इस कार्य में एनसीसी, एनएसएस, धर्मगुरू, समाजसेवी संगठनों से भी भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में प्रतिदिन 20 से अधिक पॉजिटिव प्रकरण आ रहे है, वहां सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति न दी जायें। होली व अन्य त्यौहारों पर कोई सार्वजनिक आयोजन न हो और लोग अपने घरों में ही परिवार के साथ त्यौहार मनाएं। महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। श्री चौहान ने कहा कि होली के पर्व पर ‘‘मेरी होली मेरे घर‘‘ अभियान प्रारंभ करें।
मास्क न लगाने वालों पर लगाएं अर्थदण्ड
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रशासनिक मोबाइल टीम शहरी क्षेत्र में लगातार दौरे करें तथा बिना मास्क वाले लोगों पर अर्थदण्ड लगाएं और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सभी मास्क लगाकर ही जायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें तथा इसका उल्लंघन करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट बाजारों व कृषि उपज मण्डियों में भी ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए समझाइश दी जायें। उन्होंने कहा कि होली पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति नही दी जायेगी। बैठक में तय किया गया कि जनसुनवाई के आवेदन नागरिकगण कलेक्ट्रेट में रखे निर्धारित बॉक्स में डाल सकते हैं, ताकि भीड़भाड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूलों में सामूहिक आयोजन न हो यह सुनिश्चित किया जायें।
ओंकारेश्वर में मंदिरों व घाटों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन का ध्यान रखें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर व अन्य मंदिरों में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के लिए सभी को समझाइश दी जायें और पालन सुनिश्चित कराया जायें।
नवचंडी मेला 29 मार्च तक ही आयोजित होगा
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जायें। उन्होंने नवचंडी मेले की भीड़भाड़ को देखते हुए इस मेले का आयोजन 29 मार्च तक सीमित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार, विधायक प्रतिनिधि से सुधांशु जैन व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।