रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है शनिवार को दोपहर बाद जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की खबर है। कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। शहीद होने वाले जवानों में DRG के 4 और CRPF का 1 जवान शामिल है। हालांकि घायलों के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए है। जबकि कुछ के घायल होने की भी सूचना है। अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के मारे जान की भी खबर है। मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।