खंडवा – नर्मदा जल प्रदाय योजना के चारखेड़ा स्थित इंटेकवेल के पास गाद जमा हो जाने से जल वितरण बाधित हो रहा है इस स्थिति से निपटने के लिए सुक्ता जसवाडी और नागचुन तालाब से तथा नलकूपों से उचित प्रबंधन कर शहर में जल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही टैंकरों के माध्यम से परिवहन कर जल वितरण के लिए वार्ड के पूर्व पार्षदों और गणमान्य नागरिकों से संवाद कर पेयजल हर क्षेत्र में उपलब्ध हो सके यह सुनिश्चित करें।
विधायक देवेंद्र वर्मा ने यह निर्देश पेयजल वितरण व्यवस्था के लिए नगर निगम की आयोजित समीक्षा बैठक में निगम अधिकारियों को दिए। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि जल वितरण कार्य में नियुक्त निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्डों में जाकर समक्ष में समस्याओं से रूबरू होकर पेयजल वितरण कार्य सुनिश्चित करावे। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि नर्मदा जल के प्रमुख स्त्रोत चारखेड़ा के इंटेकवेल के पास गाद जमा हो जाने के कारण पेयजल वितरण कार्य में बाधा आ रही है। इसलिए तात्कालिक रूप से हर वार्ड में पेयजल पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाए।
श्री वर्मा ने कहा कि नर्मदा जल के पाइप लाइन बदलने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुक्ता जसवाडी से नई पाइप लाइन डालकर वहां से पांच की बजाय 12 से 15 एम.एल.डी. पानी प्राप्त कर सके। साथ ही नागचुन तालाब को अपग्रेड करने के लिए भी कार्रवाई आरंभ की गई है। नागचुन तालाब में एन.वी.डी.ए. के सहयोग से पानी लाकर नागचुन से समूचे वर्षभर पेयजल वितरण किया जाएगा ।इसके लिए नया फिल्टर प्लांट भी बनाया जाना प्रस्तावित है। भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा की ग्रीष्मकाल के कुछ माह में पेयजल की परेशानी पैदा होती है ऐसे संकट की घड़ी में निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर समस्या से निपटना चाहिए। बैठक में पूर्व पार्षद राजेश यादव ने पाइप लाइनों में लीकेज होने के कारण पेयजल के व्यर्थ बह जाने की समस्या रखी।
मेयर इन काउंसिल के पूर्व सदस्य वेदप्रकाश शर्मा ने पद्म कुंड और भवानी माता वार्ड में उत्पन्न हुई पेयजल की समस्या के संबंध में ध्यान दिलाते हुए कहा कि ओवरहेड टैंक मैं पानी भर कर पेयजल वितरण क्यों नहीं किया जाता है उन्होंने वाल्व लगाकर समान रूप से पेयजल वितरण करने की बात भी कही। पूर्व पार्षद प्रकाश यादव ने गणेशगंज और रणजीत वार्ड की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। विजय भाले राव ने पाइप लाइन में लीकेज के कारण व्यर्थ पहने वाले पेयजल को बचाने के लिए तत्काल लीकेज दुरुस्त करने की मांग रखी। सुनील पाठक ने पड़ाव। क्षेत्र मै टैंकर से परिवहन कर नियमित रूप से पानी ना मिलने की शिकायत की।
पूर्व पार्षद संदेश गुप्ता ने बिछाई गई पाइप लाइनों को व्यवस्थित ढंग से जोड़ने की बात रखी। श्री अशोक ऐतालकर ने वार्ड में नर्मदा जल का पानी प्राप्त ना होने की शिकायत की। श्री राम सिंह रावत ने किशोर कुमार गांगुली वार्ड के कनक नगर केशव कुंज और श्री दादाजी ग्रीन सिटी क्षेत्र में पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया। पूर्व पार्षद सुनील जैन ने घंटाघर क्षेत्र में पाइप लाइन में वाल्व लगाकर समस्या के निदान किए जाने का सुझाव दिया।
पूर्व निगम अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने निगम अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह नियमित रूप से फील्ड में जाकर पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान करें। उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा ने कहां की पेयजल वितरण में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसके लिए टैंकरों से परिवहन कर पेयजल वितरण की समूची व्यवस्था के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बनाई गई कार्ययोजना को साझा करें जिससे सभी के सहयोग से समस्या का समाधान किया जा सके। file- pic