बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 49.53 प्रतिशत की उछाल आई है। जून 2022 की तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटर्स की कंपनी में 74% और पब्लिक के पास 25.86% हिस्सेदारी है।
बड़ी संख्या में कंपनियां इस समय शेयरों का बंटवारा कर रही हैं। जब कंपनियों को लगता है कि शेयरों का भाव ज्यादा हो गया और छोटा निवेशक उनसे दूर जा रहा है तब स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया जाता है। 4.49 करोड़ रुपये वाली स्मॉल कैप कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के साथ राइट्स इश्यू भी जारी कर दिया है। आइए डीटेल्स जानते हैं-
कंपनी के बोर्ड ने 1 शेयरा का बंटवारा 10 शेयरों में करने का फैसला किया है। रेगुलेटरी को दी जानकारी में Sarda Papers लिमिटेड ने बताया, “10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में कर दिया जाएगा, जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेसवैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने 45 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करने के लिए राइट्स इश्यू की मंजूरी भी दे दी है। राइट्स इश्यू को लेकर डीटेल्स में जानकारी आगे नोटिफाई की जाएगी।”
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
10 अक्टूबर 2022 को कंपनी के शेयर 16 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 57.48 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 3 साल पहले निवेश करने वाले पोजीशनल इंवेस्टर्स को अबतक 135.29 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 1 साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 4.15 रुपये थी, तब से अबतक Sarda Papers के शेयरों का भाव 285.54 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं, साल 2022 में Sarda Papers के शेयरों की कीमतों में 43.63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 49.53 प्रतिशत की उछाल आई है। जून 2022 की तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटर्स की कंपनी में 74.14 प्रतिशत और पब्लिक के पास 25.86 हिस्सेदारी है।