काबुल – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास एक बड़ा धमाका होने की खबर एएफपी के हवाले से आ रही है। बताया जा रहा है कि धमाका पुलिस चौकी के पास हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। लेकिन अभी उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
काबुल पुलिस के उप प्रमुख सैयद गुल आगा रूहानी ने एएफपी को बताया, “धमाका काबुल एयरपोर्ट के पहले ही चेकपॉइंट पर हुआ।”
पुलिस के मुताबिक, उन्हें बताया गया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एयरपोर्ट के फ्रंट गेट को टक्कर मारी। धमाके के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार उड़ता देखा गया।
पिछले हफ्ते काबुल में एक के बाद एक कई हमले हुए, जिनमें कम से कम पचास लोग मारे गए। राष्ट्रपति अशरफ गनी सोमवार को ही एक प्रेस कांफ्रेस करने वाले हैं।