डिंडौरी: आदिवासी जिला डिंडौरी के जनपद समनापुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पेन कार्ड बनाने के नाम पर वूसली करने का मामला सामने आ रहा है। जिला पंचायत में दिए आवेदन पत्र को सीईओ का आदेश बताकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाते हुए लोगों से मनमानी राशि ली जा रही है। झांसे में आकर लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं। पेन कार्ड बनाने के एवज में लोगों से 300 रुपए तक वसूला जा रहा है, जबकि वास्तविक में पेन कार्ड बनाने में बहुत कम राशि ही लगती है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिला पंचायत के सील लगे पत्र का आधार बताकर जो शिविर लग रहे हैं उसकी जानकारी न तो जिला पंचायत सीईओ को है और न ही जनपद सीईओ को। जनपद सीईओ अब इस मामले की जांच कराकर एफआईआर कराने की बात कर रहे हैं।
बिना अनुमति ली जा रही राशि
बिना अनुमति पेन कार्ड के लिए पैसा गांव गांव में लिया जा रहा है। जो रसीद दी जा रही है उसमें एनएसडीएल पेन कार्ड सेंटर पीके कम्प्यूटर्स सिवनी का उल्लेख है। इसमें नाम प्रदीप साहू का उल्लेख है। बताया गया कि जनपद के वार्डों व गांव-गांव में पहुंचकर टीम के सदस्यों द्वारा बैंक खाता खोलने सहित अन्य सरकारी काम में अनिवार्यता बताकर पेन कार्ड बनाया जा रहा है। लोग सरकारी आदेश के फेर में अधिक कीमत पर पेन कार्ड बनाने के लिए पैसा दे रहे हैं।
स्कूल परिसर व आंगनबाड़ी में लगा रहे शिविर
लोगों का आरोप है कि बिना प्रशासनिक जानकारी के फर्जी तरीके से शिविर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि प्रशासन की इसकी सूचना तक नहीं दी गई है। टीम के लोग बकायदा स्कूल टाइम में स्कूल परिसर व आंगनवाड़ी भवन में ग्राम पंचायत सरपंच से संपर्क कर शिविर लगा रहे हैं। सरपंच भी सधााई की जानकारी लिए बगैर शिविर लगाने का अनुमति दे रहे हैं। अब तक ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनभर गांव में दो हजार से अधिक लोगों से पेन कार्ड बनाने पैसा वसूल किए जाने का आरोप लग रहा है। जनपद समनापुर के ग्राम पंचायत जाताडोंगरी, करेगांव, साल्हेघोरी, बम्हनी, जाडासुरंग, केवलारी, सिगनपुरी, मोहगांव सहित अन्य पंचायतों में पेन कार्ड बनाने शिविर लगाया जाना बताया जा रहा है।
मनमानी पूर्वक वसूली के आरोप
करेगांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेन कार्ड बनाने गांव में शिविर लगाए थे। शिविर में गांव के करीब 270 लोगों से पैसा जमा कराया है। टीम के पास आदेश की कापी नहीं है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त ग्राम पंचायतों में पेन कार्ड शिविर लगाने बावद आवेदन पत्र की फोटोकॉपी रखकर उसे आदेश बताया जा रहा है। ग्रामीण यशपाल, गायत्री, समारु सिंह, महेश कुमार, तिहरा बाई समेत अन्य ने बताया कि पेन कार्ड बनाने वाले लोग 300 से 170 रुपए तक वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा बधाों का भी पेन कार्ड बनाने पैसा वसूला जा रहा है ।
इनका कहना है
किसी को भी शिविर लगाकर पेन कार्ड बनाने की अनुमति मैंने नहीं दी है। जहां तक उस पत्र का सवाल है तो कोई व्यक्ति आवेदन देकर पावती दे सकता है। इस मामले को मैं दिखवाता हूं। जो लापरवाही बरती जा रही है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
एमएल वर्मा
जिला पंचायत सीईओ डिंडौरी।पेन कार्ड बनाने शिविर लगाने किसी प्रकार का सरकारी आदेश नहीं आया है। पेन कार्ड बनाने वालों की जानकारी ली जाएगी। फर्जी तरीके से शिविर लगाकर लोगों को गुमराह करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण ऐसे लोगों से सावधान रहे और इसकी जानकारी पुलिस को दें। मामले की जांच करा कर ऐसे लोगों की पहचान कर एफआईआर कराएंगे।
एमएल धुर्वे
जनपद सीईओ समनापुर।अभी तक अनुमति नहीं ली है। अनुमति लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। कुछ और लोग भी जिले में पेन कार्ड बनाने के नाम पर वसूली किए हैं और पेन कार्ड बनाकर नहीं दिया। मैं तो पैसा लेकर रसीद भी दे रहा हूं।
प्रदीप साहू
पेन कार्ड सेंटर संचालकरिपोर्ट @दीपक नामदेव