भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक महिला अपराध भोपाल मुख्यालय में मध्यप्रदेश के 28 जिलो की मानव मानव दुरव्यापार को लेकर महिला सम्बंधित अपराध जिसमे मानव तश्करी कम उम्र की नाबालिक बालिकाओ से देह व्यापार की रोकथाम को लेकर मीटिंग में चर्चा की गयी ।
जिसमे मानव देह व्यापार को अपराध रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में सेल गठित करने के लिए गए । जिसमे पुलिस विभाग व् महिला सशक्तिकरण ओर NGO के दो सदस्य को रखने का प्रस्ताव रखा जायेगा।साथ ही मीटिंग नीमच जिले के (N. G. O.) के द्ववारा नीमच मन्दसौर और रतलाम जिले में बाछड़ा समुदाय की 10 से 15 वर्ष की बालिकाओ से उनके माता पिता द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराया जाता है ।
इस विषय को अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक अरुणा मोहन राव ने तत्काल नीमच मन्दसौर ओर रतलाम को अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ अभियान शुरू करने व उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 372 के तहत अपराध पंजीबद रखने के निर्देश दिये । साथ ही अन्य जिलो को बालश्रम घुमे हुऐ बच्चों को आपरेशन मुस्कान के तहत उनके घर पहुँचाने के आदेश दिये ।