रामपुर-
राष्ट्रपति ने हिंदुस्तान के सात अलग-अलग प्रदेशों के मामलों की सूची गृह मंत्रालय को कार्रवाई के लिए भेजी है। जिसमें यूपी के जनपद रामपुर का आलियागंज प्रकरण भी दर्ज है। इसकी शिकायत कांग्रेस नेता फैसल लाला ने की थी।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हिंदुस्तान के सात अलग-अलग प्रदेशों के मामलों की सूची गृह मंत्रालय को कार्रवाई के लिए भेजी है। जिसमें जनपद रामपुर का आलियागंज प्रकरण सूची में सातवें स्थान पर दर्ज है।
फैसल लाला ने राष्ट्रपति द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई सूची को सार्वजनिक करते हुए बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी से सटे गांव आलियागंज में पुलिस व प्रशासन ने आज़म खां के इशारे पर न सिर्फ गरीबों के घरों को गैर कानूनी तरीके से बुल्डोजरों से ध्वस्त किया।
बल्कि विरोध करने पर घर में घुसकर पुलिस ने कमरे के दरवाजे तोड़कर औरतों और बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।
इस प्रकरण में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम के भूख हड़ताल करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर न सिर्फ टॉर्चर किया, बल्कि झूठी संगीन धाराएं लगाकर जेल भी भेज दिया था।
रिपोर्ट- @सुहैल उमरी